A
Hindi News विदेश एशिया ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 92 हुई, सरकार के शीर्ष नेता भी आए चपेट में

ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 92 हुई, सरकार के शीर्ष नेता भी आए चपेट में

ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से 92 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2922 मामले सामने आए हैं।

ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 92 हुई - India TV Hindi ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 92 हुई 

तेहरान: ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से 92 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2922 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपुर ने बुधवार को तेहरान में संवाददाता सम्मलेन में इन नये आंकड़ों की घोषणा की। पूरे पश्चिम एशिया में वायरस के अब तक 3,140 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में ईरान के बाहर भी जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से अधिकतर का किसी न किसी तरह ईरान से संपर्क रहा है। 

कोरोना वायरस से ईरान की सरकार के शीर्ष नेता एवं शीर्ष शिया धार्मिक नेता तक बीमार पड़ गए हैं। ईरान इस मामले में एकमात्र देश है जहां वायरस की चपेट में सरकार के भी लोग आ गए हैं जबकि सर्वाधिक प्रभावित चीन में ऐसा नहीं हुआ है। विश्व भर में वायरस ने 90,000 से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया है और 3,100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। विशेषज्ञों को चिंता इस बात की है कि ईरान संक्रमण के मामले कम बता रहा है। 

Latest World News