A
Hindi News विदेश एशिया हाफिज सईद को रिहा करने पर पाकिस्तान पर लग सकते हैं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध

हाफिज सईद को रिहा करने पर पाकिस्तान पर लग सकते हैं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध

पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की सरकार ने आज एक न्यायिक बोर्ड से कहा है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा करने की स्थिति में पाकिस्तान को...

International restrictions may be taken to Pakistan on...- India TV Hindi Image Source : PTI International restrictions may be taken to Pakistan on release of Hafiz Saeed

लाहौर: पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की सरकार ने आज एक न्यायिक बोर्ड से कहा है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा करने की स्थिति में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। (सोमालिया में अमेरिका का हवाई हमला, अल-शबाब के 100 से ज्यादा आतंकी ढेर)

पंजाब सरकार ने आज सईद को न्यायिक समीक्षा बोर्ड के समक्ष पेश किया और उसकी नजरबंदी की मियाद तीन महीने बढ़ाने की मांग की। राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने समीक्षा बोर्ड के समक्ष कहा कि सईद की रिहाई से पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लग सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया, ‘‘हम आग्रह करते हैं कि बोर्ड सईद को रिहा नहीं करे क्योंकि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधो का सामना करना पड़ सकता है।’’

अधिकारी ने बोर्ड से यह भी कहा कि संघीय वित्त मंत्रालय के पास सईद के खिलाफ ‘कुछ महत्वपूर्ण सबूत’ है जो सईद की नजरबंदी को जायज ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर सईद को नजरबंद किया गया है। बोर्ड ने संघीय वित्त मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह सईद के बारे में संबंधित रिकॉर्ड सौंपे।

Latest World News