A
Hindi News विदेश एशिया नेपाल में 1 सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन होगा बहाल

नेपाल में 1 सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन होगा बहाल

नेपाल सरकार ने लगभग 6 महीने बाद एक सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को बहाल करने का फैसला किया है।

<p>नेपाल में 1 सितंबर से...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE नेपाल में 1 सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन होगा बहाल

काठमांडू: नेपाल सरकार ने लगभग 6 महीने बाद एक सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को बहाल करने का फैसला किया है। एक कैबिनेट मंत्री ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेपाल ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के प्रयास में 22 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया था।

देश ने पहले 17 अगस्त से सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोनोवायरस मामलों के फिर से बढ़ने के बीच इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया।

देश के वित्त एवं संचार मंत्री युवराज खतिवडा ने शुक्रवार को एक प्रेस मीट में कहा, "संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय 1 सितंबर से शुरू होने वाली उड़ानों के शेड्यूल की सारणी प्रकाशित करेगा।"

अब तक, केवल मानवीय उद्देश्यों के लिए और चिकित्सा उपकरणों के वितरण के लिए चार्टर्ड उड़ानों की अनुमति थी।

Latest World News