पाकिस्तान: अब्बासी पर भी है भ्रष्टाचार का आरोप, बनने वाले हैं अंतरिम प्रधानमंत्री
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ PML-N की तरफ से अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किए गए शाहिद खाकान अब्बासी के खिलाफ खिलाफ भी भ्रष्टाचार का आरोप है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सत्तारूढ़ PML-N की तरफ से अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किए गए शाहिद खाकान अब्बासी के खिलाफ खिलाफ भी भ्रष्टाचार का आरोप है। वह राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) द्वारा 220 अरब रुपये के LNG कॉन्ट्रैक्ट में भ्रष्टाचार को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री अब्बासी साल 2015 में NAB द्वारा दर्ज मामले में मुख्य आरोपी हैं। मामले के अन्य आरोपियों में पेट्रोलियम सचिव आबिद सईद, अंतर्राज्यीय गैस प्रणाली (ISGS) के प्रबंध निदेशक मोबिन सौलत, निजी कंपनी एंग्रो के CEO एमरानुल हक तथा सुई साउदर्न गैस कंपनी (SSGC) के पूर्व प्रबंधन निदेशक जुहेर अहमद सिद्दिकी शामिल हैं।
NAB के दस्तावेजों के मुताबिक, पब्लिक प्रोक्योरमेंट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (PPRA) के नियमों तथा संबंधित कानूनों का उल्लंघन करते हुए साल 2013 में एंग्रो कंपनी की सहायक कंपनी एलेंग्री टर्मिनल को LNG आयात तथा वितरण का ठेका प्रदान किया गया था। अब्बासी को मंगलवार को संसद द्वारा नया प्रधानमंत्री नामित किए जाने की संभावना है। वह नवाज शरीफ का स्थान लेंगे। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ को पद के अयोग्य ठहरा दिया था जिसके बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ के सांसद चुने जाने तक अब्बासी अंतरिम प्रधानमंत्री की भूमिका में रहेंगे। यह मामला योजना आयोग तथा SSGC बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पूर्व सदस्य शाहिद सत्तार की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जांच NAB के अध्यक्ष कमर जमान चौधरी के उस दावे के विपरीत है, जिसके मुताबिक, उन्होंने एक नई रणनीति की शुरुआत की थी, जिसके तहत शिकायत, पुष्टि, पूछताछ, जांच तथा संदर्भ दाखिल करने में 10 महीने का वक्त लगा, जिसकी जांच की जा रही है। सत्तार ने अब्बासी पर पद का दुरुपयोग करने तथा देश के खजाने को 15 वर्षो के दौरान 2 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। NAB के दस्तावेजों के मुताबिक, अब्बासी सहित मामले के सभी आरोपियों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (देश छोड़ने पर रोक लगाना) में शामिल करने की सिफारिश की गई है। वहीं अब्बासी ने रविवार को कहा कि वह किसी आरोप से डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आरोप लगाने वालों को अपना जमीर तलाशना चाहिए और अपनी करनी पर शर्म करनी चाहिए।