पालू (इंडोनेशिया): इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध रखने वाला इंडोनेशिया का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी अली कलोरा शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। सेना ने यह जानकारी दी है। अली कलोरा को मुठभेड़ में मार गिराए जाने को सुलावेसी द्वीप के जंगलों में चरमपंथियों के खिलाफ अभियान में बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। मध्य सुलावेसी के क्षेत्रीय सेना प्रमुख ब्रिगेडियर फरीद मकरूफ ने कहा कि अली कलोरा मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक है।
उन्होंने बताया कि अन्य संदिग्ध आतंकवादी की पहचान जाका रमदान के रूप में हुई है। मकरूफ ने कहा कि शनिवार रात को मध्य सुलावेसी प्रांत के पर्वतीय परिगी मुतोंग जिले में सेना और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा की गई छापेमारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
मुतोंग जिले की सीमा पोसो जिले से लगती है, जिसे प्रांत में आतंकवादियों का गढ़ कहा जाता है। मकरूफ ने एमआईटी के नाम से जाने जाने वाले ईस्ट इंडोनेशिया मुजाहिदीन नेटवर्क की ओर इशारा करते हुए कहा, ''अली कलोरा सर्वाधिक वांछित आतंकवादी और एमआईटी का नेता था।'' एमआईटी इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध होने का दावा करता है। मकरूफ ने कहा कि सुरक्षा बल समूह के शेष चार सदस्यों की तलाश कर रहे हैं।
Latest World News