जकार्ता: इंडोनेशिया वायुसेना के लड़ाकू जेट विमान एफ-16 में गुरुवार को जकार्ता के हालिम पेरडानाकुसुमा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने से पहले ही आग लग गई। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। इंडोनेशियाई वायुसेना के प्रवक्ता एयर मार्शल हादी कायांतो ने कहा कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब विमान जकार्ता और बांडूंग शहर में आयोजित होने वाले एशियाई अफ्रीकी सम्मेलन की 60वीं वर्षगांठ के समारोह के अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाला था।
उन्होंने समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' को बताया, "सम्मेलन की सुरक्षा के लिए अभ्यास उड़ान भरने से पहले विमान में आग लग गई।"
इस हादसे में पायलट को हालांकि कोई चोट नहीं आई। इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जल्द ही जांच शुरू की जाएगी।
Latest World News