जकार्ता: इंडोनेशिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल से बचावकर्मियों ने आठ शवों को बरामद किया है। राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को मध्य जावा के तेमांगंग जिले में उस समय हुई, जब हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकरा गया। (SCS में अमेरिकी जहाज को दी चीन ने चेतावनी, भेजे लड़ाकू विमान)
प्रवक्ता मरसूडी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर डिएंग ज्वालामुखी के फटने के दौरान लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने पहुंचा था कि अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर में चालक दल के चार सदस्यों के साथ चार बचावकर्मी भी सवार थे।
उन्होंने सिन्हुआ को फोन पर बताया, "सभी आठों शवों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें गोटोट सुब्रोतो नौसेना अस्पताल ले जाया गया है।" मरसूडी ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा आयोग मामले की जांच कर रहा है।
Latest World News