सिंगापुर: भारत अपने पारंपरिक परिधान साड़ी के लिए दुनिया भर में मश्हूर है। देश हो या विदेश भारतीय साड़ियां हमेशा ही आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं। मौका है सिंगापुर की 50वीं वषर्गांठ के जश्न का और भारतीय महिलाओं का एक समूह कुछ अलग ही अंदाज में मनाने वाला है। ये महिलाएं साड़ी पहनकर इस द्वीप के 50 मशहूर स्थलों पर अपनी तस्वीरें खिंचवाएंगी।
'50 साड़ी शेड्स ऑफ सिंगापुर' का विचार रखने वाली रूबी शेखर ने कहा, 'डिजाइनरों द्वारा साड़ी की आधुनिक तरीके से व्याख्या करने, बॉलीवुड की अभिनेत्रियों द्वारा इसे अक्सर बड़े समारोहों में पहने जाने तथा अन्य कारणों के चलते भारत में साड़ी की लोकप्रियता में खासी वृद्धि हुई है।'
रूबी ने साड़ी के प्रति अपने प्रेम और रंगबिरंगी साड़ियां पहनी अपनी सहेलियों की तस्वीरों को साझा करने के लिए पिछले साल डिम्यूर ड्रेप्स नाम से फेसबुक पेज शुरू किया था। उन्होंने कहा, 'मैं चाहती थी कि सिंगापुर में भी भारतीयों की रुचि साड़ी में जागे। मुझे लगा कि मैं सोशल मीडिया के जरिए ऐसा कर सकती हूं।'
द संडे टाइम्स ने रूबी के हवाले से कहा है 'तब मैंने सोचा कि यदि सिंगापुर भर में साड़ी पहनी महिलाओं की तस्वीरें ली जाएं तो यह सिंगापुर की 50वीं वषर्गांठ के साथ-साथ साड़ी की खूबसूरती का जश्न मनाने के लिए एक मजेदार और अर्थपूर्ण तरीका होगा।'
रूबी के साथ साड़ी के जश्न में हिस्सा लेने के लिए 50 महिलाएं तैयार हो गईं। अभी तक उन्होंने 28 तस्वीरें ले ली हैं। बाकी तस्वीरें अगले माह के अंत तक ले ली जाएंगी।
Latest World News