कुआलालम्पुर: भारतीय मूल के सिख अधिकारी की नियुक्ति कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त के पद पर की गई है। यह मलेशिया में किसी सिख को पुलिस विभाग में मिला सर्वोच्च पद है। फ्रीमलेशियाटूडेडॉटकॉम की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमर सिंह को ताजुद्दीन मुहम्मद की जगह नियुक्त किया गया है, जो 14 मार्च से संघीय मुख्यालय में वाणिज्यिक सीआईडी के उप निदेशक के रूप में सेवा देंगे।
अमर सिंह की नियुक्ति की घोषणा पिछले सप्ताह की गई। इससे पहले वह सीआईडी के उप निदेशक के पद पर थे।
मलेशियाई समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले किसी सिख को मलेशिया पुलिस सेवा में दिया गया सर्वोच्च पद वरिष्ठ सहायक आयुक्त-1 था, जब संतोख सिंह सेलांगोर राज्य के पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए थे।
अमर सिंह के पिता और नाना दोनों पुलिस में थे। उनके पिता इशार सिंह पंजाब से मलेशिया आने के एक साल बाद 1939 में संघीय मलय स्टेट पुलिस से जुड़े थे। उनके नाना बचन सिंह एक हवलदार थे, जो 1900 के दशक की शुरुआत में पुलिस सेवा से जुड़े थे।
Latest World News