A
Hindi News विदेश एशिया अबू धाबी: मामूली चोट के बाद भारतीय के हाथ-पैर काटने पड़े, कंपनी ने सेवा भी समाप्त की

अबू धाबी: मामूली चोट के बाद भारतीय के हाथ-पैर काटने पड़े, कंपनी ने सेवा भी समाप्त की

संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में रह रहे एक भारतीय को काम के दौरान अनजाने में लगी मामूली चोट की वजह से अपने हाथ-पैर गंवाने पड़े हैं...

Indian expat loses hands, feet after minor infection in Abu Dhabi - India TV Hindi Indian expat loses hands, feet after minor infection in Abu Dhabi 

अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में रह रहे एक भारतीय को काम के दौरान अनजाने में लगी मामूली चोट की वजह से अपने हाथ-पैर गंवाने पड़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अबू धाबी में एक निजी कंपनी में क्रेन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत पंजाब के गुरबिंदर सिंह अर्जन सिंह (42) की 24 फरवरी को कंपनी के साइट पर काम करने के दौरान घुटनों में चोट लग गई थी। पहले उसका इलाज पास के क्लिनिक में कराया गया, लेकिन अगले दिन संक्रमण हो जाने से वह बेहोश हो गया।  26 फरवरी को उसे विमान से शहर के माफराक अस्पताल ले जाया गया।’ 

सिंह ने कहा, ‘क्रेन में चढ़ने के दौरान मेरे बाएं घुटने में चोट लग गई। माफराक अस्पताल में, मुझे ICU में रखा गया। मेरी किडनी ने काम करना बंद कर दिया और ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया। मैं 99 प्रतिशत तक मर चुका था और जिंदा रखने के लिए दवाई की अत्यधिक मात्रा दी गई। लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में, मेरा हाथ और पांव काला हो गया और अप्रैल के दूसरे हफ्ते डॉक्टरों ने मुझसे कहा कि मेरी जिंदगी बचाने के लिए इसे काटना पड़ेगा। मुझे नहीं पता कि एक छोटी चोट से ये सब कैसे हो गया।’

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह को सेप्टिक शॉक (संक्रमण से पैदा होने वाली गंभीर चिकित्सा स्थिति) और बाएं घुटने में बैक्टीरियल संक्रमण हो गया, जिस वजह से संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सर्जरी कर हाथ-पांव को हटाना जरूरी हो गया था। 14 मई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सिंह को पता चला कि उसकी कंपनी ने 'काम पूरा होने' का हवाला देकर उसकी सेवा 10 मई से समाप्त कर दी है।

Latest World News