रियाद: सउदी अरब में हत्या के जुर्म में दो लोगों का सिर कलम कर दिया गया जिसमें एक भारतीय था। सउदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा कि उनके देश की सरकार ने आज हत्या के जुर्म में दो लोगों का सिर कलम कर दिया।
सरकारी सउदी प्रेस एजेंसी के जरिए सामने आए मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि सजदा अंसारी, जो पेशे से गड़ेरिया था, ने अपने सउदी बॉस को उस वक्त लूटा था जब वह सो रहा था और फिर उसे हथौड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
सउदी मातेर अल-रोवइली नाम के एक अन्य दोषी को अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के जुर्म में सजा दी गई।
Latest World News