यूं तो भारत और चीन के बीच काफी लंबे समय से डोकलाम विवाद चल रहा है और इसी के चलते चीन के कई बार भारत को सीमा से पीछे हटने की धमकी दी और भारत को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए भी चेताया है लेकिन इन सभी चीजों से अलग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा खतरा मानते हैं। शी के मुताबिक मोदी अपने देश के हित के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं भारत चीन के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। अमेरिका और जापान के साथ भारत के बढ़ते रिश्ते चीन के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। (यहां चीनी टैंक को खानी पड़ी मुंह की, भारतीय टैंक निकला आगे)
चीनी मामलों की एक्सपर्ट बोनी एस ग्लेसर ने सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) में कहा कि यह चाइना और भारत के संबंधों के लिए हितकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द शी जिनपिंग को दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात करना चाहिए। एशिया के लिए वरिष्ठ सलाहकार और वाशिंगटन डीसी स्थित शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक सीएसआईएस में चाइना पावर प्रोजेक्ट की निदेशक ग्लेसर का मानना है कि चीन को भारत के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों से कुछ लाभ होता नजर नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में शी जिनपिंग दिल्ली गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिश्ते कायम करने की कोशिश की। मुझे लगता है कि उन्हें उम्मीद थी कि भारत ऐसी नीति अपनाएगा जो चीनी हितों को चुनौती नहीं देगी। लेकिन दक्षिण चीन सागर में उनकी गतिविधियां जारी रहने के कारण ऐसा नहीं हो पाया।’’
Latest World News