काबुल (अफगानिस्तान): भारत ने अफगानिस्तान में सिखों के एक काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को ‘‘नृशंस और कायराना’’ बताते हुए इसकी घोर निंदा की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर वैश्विक लड़ाई लड़े जाने की जरुरत है।
राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहा था काफिला
अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित जलालाबाद शहर में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे उस काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया, जिसमें 20 लोगों की जान चली गई।
भारतीय दूतावास ने जलालाबाद सिखों पर हुए इस हमले को बताया 'नृशंस और कायराना'
काबुल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘हम जलालाबाद में हुए नृशंस और कायराना आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हैं, जिसमें 20 निर्दोष अफगानी लोगों की जान चली गई, जिसमें अफगान सिख समुदाय के 10 लोग शामिल हैं और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।’’ ट्वीट में कहा गया, ‘‘हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’
Latest World News