A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश ने कहा- अवैध बांग्लादेशियों की लिस्ट मुहैया कराए भारत, हम उन्हें वापस ले लेंगे

बांग्लादेश ने कहा- अवैध बांग्लादेशियों की लिस्ट मुहैया कराए भारत, हम उन्हें वापस ले लेंगे

बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए गुरुवार को भारत की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी।

Illegal Bangladeshis, Illegal Bangladeshis India, Bangladesh Foreign Minister, A K Abdul Momen- India TV Hindi India asked to provide list of illegal Bangladeshis, if any, on its soil, says Bangladesh Foreign Minister A K Abdul Momen | PTI File

ढाका: बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने रविवार को एक बेहद ही महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके देश ने भारत से अनुरोध किया है कि यदि भारत सरकार के पास अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो उसे मुहैया कराए और वह उन्हें लौटने की मंजूरी देगा। भारत की राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर एक सवाल के जवाब में मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश-भारत के संबंध सामान्य और ‘काफी अच्छे’ हैं तथा इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मोमेन ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए गुरुवार को भारत की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी।

‘भारत ने NRC प्रक्रिया को अपना आंतरिक मामला बताया’
उन्होंने कहा कि भारत ने NRC प्रक्रिया को अपना आंतरिक मामला बताया है और ढाका को आश्वस्त किया कि इससे बांग्लादेश पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कुछ भारतीय नागरिक आर्थिक वजहों से बिचौलिए के जरिए अवैध रूप से बांग्लादेश में घुस रहे हैं। मोमेन ने कहा, ‘लेकिन अगर हमारे नागरिकों के अलावा कोई बांग्लादेश में घुसता है तो हम उसे वापस भेज देंगे।’ उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया था कि कुछ लोग भारत के साथ लगती सीमा के जरिए अवैध रूप से देश में घुस रहे हैं।

‘अगर आपके यहां अवैध बांग्लादेशी हैं तो हमें लिस्ट दें’
मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश ने भारत से अनुरोध किया है कि ‘अगर’ उसके पास अपने यहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की कोई सूची है तो उन्हें मुहैया कराए। उन्होंने कहा, ‘हम बांग्लादेशी नागरिकों को वापस आने की अनुमति देंगे क्योंकि उनके पास अपने देश में प्रवेश करने का अधिकार है।’ यह पूछे जाने पर कि उन्होंने भारत की यात्रा रद्द क्यों कर दी, इस पर मोमेन ने कहा कि व्यस्त कार्यक्रम और विदेश मामलों के राज्य मंत्री शहरयार आलम तथा देश में मंत्रालय के सचिव की अनुपस्थिति के कारण उन्होंने यात्रा रद्द कर दी।

अमित शाह के बयान को मोमेन ने बताया था गलत
नई दिल्ली में राजनयिक सूत्रों ने बताया कि मोमेन और गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के पारित होने के बाद पैदा हुई स्थिति को देखते हुए भारत की अपनी यात्रा रद्द कर दी। मोमेन ने अपनी यात्रा रद्द करने से पहले गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को ‘गलत’ बताया था कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया गया। वहीं, नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि मोमेन ने अपनी यात्रा रद्द करने के बारे में भारत को बता दिया है और कहा कि शाह ने सैन्य शासन के दौरान बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न का हवाला दिया था, न कि मौजूदा सरकार के शासन में। (भाषा)

Latest World News