नई दिल्ली. भारतीय सेना और कजाखस्तान आर्मी इन दिनों कजाखस्तान के Aisha Bibi स्थित Training Node में मिलकर प्रशिक्षण अभ्यास कर रहे हैं। इसी के तहत कल भारतीय सेना और कजाखस्तान की आर्मी ने मिलकर आतंकी ठिकाने पर हमले का मॉक ड्रिल किया। भारत और कजाखस्तान के बीच ये हर साल होने वाले वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास का 5वां संस्करण है। 30 अगस्त को शुरू हुई ये ट्रेनिंग एक्सरसाइज 11 सिंतबर तक चलेगी, इसे KAZIND-21 का नाम दिया गया है।
देखिए मिलिट्री एक्सरसाइज की तस्वीरे
Latest World News