A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान में सरकार की मदद करेंगे भारत, चीन

अफगानिस्तान में सरकार की मदद करेंगे भारत, चीन

बीजिंग: भारत और चीन ने अफगानिस्तान में क्षमता निर्माण में सहयोग करने और इस युद्धग्रस्त देश में सरकार को मदद देने पर सहमति जताई है। विदेश सचिव एस जयशंकर ने चीन के वरिष्ठ अधिकारियों के

india and china will help afghanistan government- India TV Hindi india and china will help afghanistan government

बीजिंग: भारत और चीन ने अफगानिस्तान में क्षमता निर्माण में सहयोग करने और इस युद्धग्रस्त देश में सरकार को मदद देने पर सहमति जताई है। विदेश सचिव एस जयशंकर ने चीन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, अफगानिस्तान को लेकर हमारी स्पष्ट भावना थी कि उस देश के और विकास के लिए जो भी जरूरी हो उसमें हमें सहयोग करना है। काबुल में सरकार को मजबूत बनाने के लिए सहयोग करना है।

उन्होंने कहा, बातचीत के आखिर में इसको लेकर सहमति थी कि भारत और चीन अफगानिस्तान में क्षमता निर्माण में कैसे सहयोग कर सकते हैं। अफगानिस्तान पर वे हमें कहते दिखाई दिए कि उनका रूख और नीतियां हमसे अलग नहीं, बल्कि समान हैं।

यह पूछे जाने पर कि तालिबान को लेकर कोई चर्चा हुई है तो जयशंकर ने कहा कि यह मुद्दा बातचीत में नहीं आया। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान अफ्रीका और ईरान को लेकर भी चर्चा हुई तथा भारत एवं चीन के बीच कई मुद्दों पर सहमति थी।

Latest World News