A
Hindi News विदेश एशिया चीन: साल 2016 में 1 करोड़ 24 लाख लोगों को निकाला गया गरीबी से बाहर

चीन: साल 2016 में 1 करोड़ 24 लाख लोगों को निकाला गया गरीबी से बाहर

बीजिंग: हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला है कि चीन में पिछले साल एक करोड़ 24 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकला गया है। चीन ने 2020 तक गरीबी मिटाने का आह्वान

in china, 12.4 million people brought above poverty line in...- India TV Hindi in china, 12.4 million people brought above poverty line in 2016

बीजिंग: हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला है कि चीन में पिछले साल एक करोड़ 24 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकला गया है। चीन ने 2020 तक गरीबी मिटाने का आह्वान किया है। गरीबी उन्मूलन और विकास के स्टेट काउंसिल लीडिंग ग्रुप कार्यालय के प्रवक्ता सू गुओक्शिया ने कहा, केन्द्रीय और स्थानीय बजट द्वारा जारी किये गये 230 बिलियन युआन से ज्यादा के वित्तीय संसाधनों के कारण आंशिक रूप से यह प्रगति की गयी।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सू के हवाले से कहा, 900 से ज्यादा काउंटी के तीन करोड़ से ज्यादा गरीब लोग इन संसाधनों से लाभान्वित हुये। वर्ष 2015 में चीन की सरकार ने देश के ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे सात करोड़ एक लाख 70 हजार लोगों की पहचान की थी।

गत वर्ष के अंत तक जिनकी वार्षिक आय 376 डॉलर तक रही, वे गरीबी रेखा में आते हैं। वर्ष 2020 तक गरीबी मिटाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए चीन को 2016 से हर साल एक करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना है।

Latest World News