इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखकर सोशल मीडिया वेबसाइट पर इस्लामोफोबिक कंटेंट को बैन करने के लिए कहा है। पाकिस्तान सरकार ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ने इस्लाम के खिलाफ नफरत और इस्लामोफोबिया से जुड़े कंटेंट पर उसी तरह का बैन लगाने की मांग की है, जैसा कि Facebook ने हॉलोकास्ट पर लगाया है।
पाकिस्तान की सरकार ने इमरान के पत्र को ट्वीट भी किया है। इस पत्र में इमरान ने लिखा है, ‘मैं आपका ध्यान दुनिया में बढ़ रहे इस्लामोफोबिया के मामलों की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। सोशल मीडिया, और खासकर फेसबुक के जरिए पूरी दुनिया में इस्लाम के प्रति नफरत बढ़ रही है।' अपने पत्र में यहूदियों के खिलाफ हिटलर के हॉलोकास्ट का जिक्र करते हुए इमरान ने लिखा है कि वह जकरबर्ग के हॉलोकास्ट से जुड़े कंटेंट पर बैन की सराहना करते हैं।’
अंत में
इमरान खान ने अपने पत्र में
मार्क जकरबर्ग से मांग की है कि
फेसबुक सोशल मीडिया पर
मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रही नफरत की भाषा पर रोक लगाए। इमरान ने लिखा है कि नफरत के संदेश पूरी तरह से बैन होने चाहिए। फिलहाल इमरान खान के इस पत्र पर फेसबुक की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Latest World News