A
Hindi News विदेश एशिया इमरान खान की पार्टी ने नवाज शरीफ की पत्नी के नामांकन को चुनौती दी

इमरान खान की पार्टी ने नवाज शरीफ की पत्नी के नामांकन को चुनौती दी

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने नेशनल असेंबली की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के नामांकन को लाहौर हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा है कि...

Kulsum Nawaz | AP Photo- India TV Hindi Kulsum Nawaz | AP Photo

लाहौर: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने नेशनल असेंबली की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के नामांकन को लाहौर हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा है कि वह नामांकन पत्र दाखिल करते समय खुद उपस्थित नहीं हुईं।

शरीफ की पार्टी PML-N ने कुलसुम को उसी सीट से उम्मीदवार बनाया है जो उनके पति को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने लाहौर की NA-120 सीट से दाखिल नामांकन पत्र को स्वीकार किए जाने को चुनौती दी है। इस सीट पर 17 सितंबर को चुनाव होगा। 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और याचिकाकर्ता अंदलीब अब्बासी ने कहा कि कुलसुम के नामांकन पत्र में विरोधाभास हैं। उन्होंने दावा किया कि कुलसुम नवाज के पास भी UAE का वर्क परमिट है जिस आधार पर उनके पति को अयोग्य ठहराया गया।

Latest World News