A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में कामचलाऊ सरकार ने ली आगामी आम चुनावों तक शपथ

पाकिस्तान में कामचलाऊ सरकार ने ली आगामी आम चुनावों तक शपथ

पाकिस्तान के छह सदस्यीय कामचलाऊ संघीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नासिर - उल - मुल्क के अधीन आगामी आम चुनावों तक सरकार चलाने की शपथ ली। पाकिस्तान में आम चुनाव 25 जुलाई को होने वाले हैं।

<p>pakistan</p>- India TV Hindi pakistan

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के छह सदस्यीय कामचलाऊ संघीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नासिर - उल - मुल्क के अधीन आगामी आम चुनावों तक सरकार चलाने की शपथ ली। पाकिस्तान में आम चुनाव 25 जुलाई को होने वाले हैं। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद की शपथ दिलायी। कामचलाऊ प्रधानमंत्री एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश मुल्क भी अन्य लोगों के साथ इस समारोह में शामिल हुए। (एयर चाइना ने बीजिंग और प्योंगयांग के बीच उड़ान सेवा बहाल की )

राष्ट्रपति ममनून ने 67 वर्षीय मुल्क को एक जून को शपथ दिलायी थी। मुल्क को सरकार और विपक्ष ने सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना था। शमशाद अख्तर , रोशन खुर्शीद , अली जफर , अब्दुल्ला हुसैन हारून , आजम खान और मोहम्मद युसूफ शेख ने भी आज शपथ ग्रहण की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि हारून ने विदेश मंत्री पद की शपथ ली है और उन्हें रक्षा एवं रक्षा उत्पादन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया जाएगा। आजम खान को गृह मंत्रालय , शमशाद अख्तर को वित्त मंत्रालय और अली जफर को कानून मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।

Latest World News