तेहरान: ईरान की धरती रविवार रात भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठी। बताया जा रहा है कि ईरान की इराक से लगी पश्चिमी सीमा के पास आए इस भूकंप के चलते कम से कम 500 लोग घायल हुए हैं। भूकंप के इन झटकों के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए और दहशत में इधर-उधर भागने लगे। हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकतर लोगों को मामूली चोटें ही आई हैं और कुछ को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, 6.3 तीव्रता वाला यह भूकंप केरमनशाह प्रांत के सरपोल-ए-जहाब इलाके में आया। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। हालांकि ईरान टीवी ने इसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई है। यह भूकंप उथला था और यह गंभीर क्षति का कारण बन सकता है। इसका असर इराक की राजधानी बगदाद तक महसूस किया गया।
अर्द्धशासकीय न्यूज एजेंसी फार्स ने बताया कि ईरान के सात प्रांतों में इसका असर महसूस किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने 6 राहत दलों को भूकंप वाली जगह के लिए रवाना कर दिया है। क्षेत्र में नवंबर 2017 के भूकंप में 600 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
Latest World News