नई दिल्ली: 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इनटरनेशनल से अपने करियर की शुरुआत करनेवाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। यूं तो देश-दुनिया में धोनी के करोड़ों फैन्स हैं लेकिन इनमें एक नाम पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का भी है। परवेज मुशर्रफ धोनी के लंबे बालों के मुरीद थे और उन्होंने इसके लिए धोनी की तारीफ भी की थी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एमएस धोनी ने जब एंट्री ली थी उस वक्त वो अपने हेयर स्टाइल की वजह से भी सुर्खियों में थे। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ धोनी के खेल के साथ ही लंबे बालों के भी मुरीद थे। भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। लौहर में भारत पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया था और धोनी को मैन ऑफ द मैच का इनाम मिला था। उस दिन इस मैच के चीफ गेस्ट थे पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ। मुशर्रफ ने कहा था आपके बाल अच्छे लगते हैं, अगर आप मेरी सलाह मानें तो आपको बाल नहीं कटवाने चाहिए। यह एक ऐसी घटना थी जिसमें धोनी ने अपने खेल के साथ ही अपने हेयर स्टाइल से एक राष्ट्रपति को प्रभावित किया था।
दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया । वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे जो 19 सितंबर से यूएई में आयोजित की जा रही है । भारतीय क्रिकेट के इतिहास के कई सुनहरे अध्याय लिखने वाले 39 वर्ष के धोनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया । धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद । शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये ।’’
Latest World News