हांगकांग: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैलकर तबाही मचा रहा है। अब यह हांगकांग में भी तेजी से फैलने लगा है। यहां 27 जुलाई को कोरोना वायरस के 145 नए पॉजिटिव केस साममे आए हैं। इसके साथ ही हांगकांग में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2779 हो गई है। यह जानकारी चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के हवाले से दी है।
अखबार की ओर से जारी एक चार्ट के मुताबिक, हांगकांग में 6 जुलाई को 17 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले थे, 7 को 14, 8 को 24, 9 को 42, 10 को 38, 11 को 28, 12 को फिर 38, 13 को 52, 14 को 48, 15 को 19, 16 को 67, 17 को 58 और 18 जुलाई को 64 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। इसके बाद यहां पहली बार 19 जुलाई को प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 100 के पार पहुंची।
19 जुलाई को हांगकांग में 108 कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसके बाद 20 जुलाई को 73, 21 को 60, 22 को 113, 23 को 118, 24 को 123, 25 को 133, 26 को 128 और 27 को 145 संक्रमण के मामले सामने आए। इन आंकड़ों के मुताबिक, 22 जुलाई से यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार उछाल आ रहा है।
Latest World News