A
Hindi News विदेश एशिया हांगकांग में बिना इजाजत लोकतंत्र समर्थकों ने निकाला मार्च, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हांगकांग में बिना इजाजत लोकतंत्र समर्थकों ने निकाला मार्च, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

शनिवार रात को भी लोकतंत्र समर्थकों को पर्चे बांट रहे एक व्यक्ति के गले और पेट पर चाकू से हमला किया गया।

Hong Kong protests: Resurgent protesters stage huge rally, violence erupts again | AP- India TV Hindi Hong Kong protests: Resurgent protesters stage huge rally, violence erupts again | AP

हांगकांग: हांगकांग में बगैर इजाजत मार्च निकाल रहे लोकतंत्र समर्थकों और कथित तौर पर पेट्रोल बम फेंक रहे एवं व्यापारिक संस्थानों को नुकसान पहुंचा रहे कट्टर प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने रविवार को पानी की बौछार की एवं आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारी हाल में 2 कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमले और पिटाई से नाराज थे। प्रशासन ने सघन बाजार, लग्जरी बुटीक और होटल वाले त्सिम शा त्सुई जिले में प्रदर्शन करने पर रोक लगाई थी। 

यह कदम जनसुरक्षा और पहले कट्टर कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया था, लेकिन इसके बावजूद हजारों लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया था जब वीकेंड में प्रदर्शन का आयोजन करने वाले समूह के नेता जिमी शाम पर बुधवार को कुछ लोगों ने हथौड़ों और चाकू से हमला किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शनिवार रात को भी लोकतंत्र समर्थकों को पर्चे बांट रहे एक व्यक्ति के गले और पेट पर चाकू से हमला किया गया।

पहले की ही तरह रैली शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई लेकिन कट्टर प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस और सबवे के प्रवेश द्वार पर पेट्रोल बम फेंकने एवं चीन की बैंक शाखाओें एवं दुकानों पर हमले के बाद अराजक स्थिति पैदा हो गई। इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाने के साथ लाठीचार्ज किया। पूरे दोपहर नाथन रोड पर पानी की बौछार करने वाले ट्रक प्रदर्शनकारियों का पीछा करते रहे और उनपर नीले रंग के पानी की बौछार करते रहे ताकि बाद में उनकी पहचान की जा सके। वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से लगाए गए अवरोधकों में आग लगा दी।

Latest World News