A
Hindi News विदेश एशिया ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने के बाद बोला सलाहुद्दीन, कश्मीर के लिए संघर्ष जारी रहेगा

ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने के बाद बोला सलाहुद्दीन, कश्मीर के लिए संघर्ष जारी रहेगा

आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने शनिवार को कहा कि कश्मीर की ‘आजादी’ के लिए संघर्ष जारी रहेगा। कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने उसे वैश्चिक आतंकवादी घोषित किया था।

Syed Salahuddin | AP Photo- India TV Hindi Syed Salahuddin | AP Photo

इस्लामाबाद: आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने शनिवार को कहा कि कश्मीर की ‘आजादी’ के लिए संघर्ष जारी रहेगा। कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने उसे वैश्चिक आतंकवादी घोषित किया था।

मुजफ्फराबाद के प्रेस क्लब में सलाहुद्दीन ने कहा, ‘हम आतंकवादी नहीं हैं। हमारा संघर्ष भारत से आजादी के लिए है और कश्मीर की आजादी के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा।’ उसने कहा, ‘अमेरिका कोई एक मिसाल नहीं पेश कर सकता है जिससे यह साबित होता हो कि मैं और दूसरे कश्मीरी लड़ाकों ने आतंकवाद की किसी वारदात को अंजाम दिया है।’ 

सलाहुद्दीन ने कहा, ‘कश्मीर के आजादी के लड़ाकों की यह आचार संहिता है कि अल्पसंख्यकों, बुजुर्गों और महिलाओं को नुकसान नहीं पहुंचाना है। अगर कभी दुश्मन शांति समझाौते की पेशकश करता है तो हम इसे स्वीकार करते हैं।’ सलाहुद्दीन ने यह भी दावा किया कि उसके संगठन की भारत के भीतर हमले की क्षमता है।

Latest World News