A
Hindi News विदेश एशिया ट्रंप-किम शिखर बैठक की सुरक्षा के लिए नेपाल से तैनात किए गए बहादुर गोरखा

ट्रंप-किम शिखर बैठक की सुरक्षा के लिए नेपाल से तैनात किए गए बहादुर गोरखा

फिलहाल सिंगापुर में 1800 गोरखा पुलिस अधिकारी हैं। उन्हें उच्च सुरक्षा वाले कार्यक्रमों में हमेशा तैनात किया जाता है। आज उन्हें सेंट रेजिस सिंगापुर होटल के बाहर खड़े देखा गया जहां किम कल दोपहर पहुंचे...

<p>North Korean leader Kim Jong Un and US President Donald...- India TV Hindi North Korean leader Kim Jong Un and US President Donald Trump

सिंगापुर: सिंगापुर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की शिखर बैठक की सुरक्षा के लिए नेपाल के गोरखों की सेवा ली है। सिंगापुर ने शिखर बैठक के लिए जो सुरक्षा बल तैनात किया है उसमें भूरी बेरेट टोपी, जिरह-बख्तर और राइफलों से लैस गोरखा पुलिस अधिकारी सबसे जुदा दिखते हैं।

गोरखा सिंगापुर के लिए नए नहीं हैं। वे 1949 से ही सिंगापुर की पुलिस सेवा का हिस्सा हैं। रिपोर्टों के अनुसार फिलहाल सिंगापुर में 1800 गोरखा पुलिस अधिकारी हैं। उन्हें उच्च सुरक्षा वाले कार्यक्रमों में हमेशा तैनात किया जाता है। आज उन्हें सेंट रेजिस सिंगापुर होटल के बाहर खड़े देखा गया जहां किम कल दोपहर पहुंचे।

ब्रिटिश सेना में 37 साल सेवा देने के बाद अवकाश ग्रहण कर चुके कृष्ण कुमार आले ने कहा, ‘‘ इस तरह के किसी अहम कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए गोरखों को जिम्मेदारी संभालते देखना गर्व की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि हम गोरखा ऐसे बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां दुनिया के सर्वाधिक महत्वपूर्ण लोगों में से दो की सुरक्षा के लिए हम पर भरोसा किया जा रहा है।’’

Latest World News