एथेंस: ग्रीस के अधिकारियों ने बुधवार को 8 में से 3 तुर्की अधिकारियों की शरण की मांग को खारिज कर दिया, जो तुर्की में जुलाई में हुए असफल तख्तापलट के प्रयास के बाद भाग कर ग्रीस आए थे। ग्रीक शरण सेवा के सूत्रों ने यह जानकारी दी। तुर्की में तख्तापलट के प्रयास के अगले दिन तुर्की के 8 सैन्य अधिकारी सैन्य हेलिकॉप्टर से उत्तरी ग्रीस पहुंचे थे और उन्होंने यहां शरण देने का आग्रह किया था।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तुर्की ने इन्हें गद्दार कहते हुए ग्रीस से इन्हें प्रत्यर्पित करने का आग्रह किया था। तुर्की का कहना है कि ये अधिकारी तख्तापलट के प्रयास में शामिल थे। ग्रीक न्यायाधीशों के सामने इन 8 अधिकारियों ने अपने वकीलों के माध्यम से अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने दावा किया कि 15 जुलाई की शाम जब उनके हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया, तब वे जान बचाने के लिए भागकर ग्रीस आए।
ग्रीक शरण सूत्रों ने बताया कि ये अधिकारी दो सप्ताह के भीतर प्रारंभिक निर्णय पर अपील कर सकते हैं। तुर्की के इन अधिकारियों के वकील स्तावरौला तोमारा ने बताया कि उनका किसी भी नकारात्मक फैसले पर अपील करने का इरादा है और वे अन्य देशों में भी शरण मांग सकते हैं।
Latest World News