A
Hindi News विदेश एशिया जेरूशलम: मार्केट में ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 4 की मौत, 13 घायल

जेरूशलम: मार्केट में ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 4 की मौत, 13 घायल

एक ट्रक चालक ने जेरूशलम के एक व्यस्त बाजार में राहगीरों के बीच अपने ट्रक को घुसा दिया। रविवार को हुई इस घटना में 4 लोग मारे गए और 13 जख्मी हो गए। इजरायल पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।

Jerusalem Attack | AP Photo- India TV Hindi Jerusalem Attack | AP Photo

जेरूशलम: एक ट्रक चालक ने जेरूशलम के एक व्यस्त बाजार में राहगीरों के बीच अपने ट्रक को घुसा दिया। रविवार को हुई इस घटना में 4 लोग मारे गए और 13 जख्मी हो गए। इजरायल पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरों के मुताबिक, ट्रक अपना रास्ता छोड़कर अरमोन हनात्जिव रास्ते पर आ गया और एक बस से उतर गए लोगों को कुचल दिया। पुलिस प्रमुख रोनी अल्शीच ने कहा है कि यह एक आतंकी हमला है। हमलावर पूर्वी जेरूशलम से आया था। उन्होंने कहा कि हमलावर ट्रक चालक को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि इस हमले की कोई पूर्व सूचना नहीं थी।

मरने वालों में 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी की उम्र 30 से कम थी। पुलिस ने बताया कि घायलों में से 3 की हालत गंभीर है।

Latest World News