A
Hindi News विदेश एशिया मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को मंगलवार को राज्य विकास निधि 1 एमडीबी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया। बीबीसी के मुताबिक, मलेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एमएसीसी) ने एक बयान में कहा कि...

<p>Najib Razak</p>- India TV Hindi Najib Razak

कुआलालम्पुर: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को मंगलवार को राज्य विकास निधि 1 एमडीबी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया। बीबीसी के मुताबिक, मलेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एमएसीसी) ने एक बयान में कहा कि नजीब को 1 एमडीबी की पूर्व इकाई, एसआरसी इंटरनेशनल से जुड़ी जांच के सिलसिले में अपराह्न् 2.35 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया। (ईरान ने दी चेतावनी, तेल पर लगाई रोक तो पश्चिमी एशिया की आपूर्ति पर पड़ेगा )

अधिकारियों ने कहा कि नजीब पर वर्ष 2009 में उनके द्वारा स्थापित निधि से 70 करोड़ डॉलर गबन करने का आरोप है। एमएसीसी ने कहा कि नजीब को बुधवार को कुआलालंपुर अदालत में आरोपित किया जाएगा।

मई में प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के हाथों हार का सामना करने के बाद से ही नजीब के खिलाफ जांच चल रही है। नजीब ने किसी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है।

Latest World News