A
Hindi News विदेश एशिया Coronavirus से दुनिया भर में अब तक 69 हजार मौतें, इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने भी गंवाई जान

Coronavirus से दुनिया भर में अब तक 69 हजार मौतें, इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने भी गंवाई जान

इस बीच लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल का 68 वर्ष की आयु में मिस्र की राजधानी काहिरा में निधन हो गया। एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वह कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित थे।

Coronavirus से दुनिया भर में अब तक 69 हजार मौतें, इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने भी गंवाई जान- India TV Hindi Coronavirus से दुनिया भर में अब तक 69 हजार मौतें, इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने भी गंवाई जान

काहिरा: 204 देशों और क्षेत्रों को चपेट में ले चुके कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा सोमवार सुबह 69 हजार 424 हो गया। 12 लाख 72 हजार 860 लोग संक्रमित हैं। इलाज के बाद दो लाख 62 हजार स्वस्थ भी हुए। इस बीच लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल का 68 वर्ष की आयु में मिस्र की राजधानी काहिरा में निधन हो गया। एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वह कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, "जिब्रिल कुछ समय पहले ही कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और उनका निधन वास्तव में शनिवार देर रात हो गया था।"

सूत्र ने कहा, "हालांकि, रविवार को उनके निधन की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई। इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें काहिरा के एक अस्पताल में 10 दिनों तक आइसोलेशन में रखा गया था।"

लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर अल-गद्दाफी को हटाने और मारने के एक साल बाद वर्ष 2012 में गठित हुआ लीबिया के उदारवादी दलों का गठबंधन 'नेशनल फोर्सेस एलायंस' के जिब्रील प्रमुख थे।

Latest World News