A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को लकवे की शिकायत, बांये हाथ का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को लकवे की शिकायत, बांये हाथ का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं

खालिदा जिया के डॉक्टर ने कहा है कि लकवाग्रस्त होने के बाद जिया अब अपने बांये हाथ का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं

Former Bangla Prime Minister Khaleda Zia is paralyzed - India TV Hindi Former Bangla Prime Minister Khaleda Zia is paralyzed 

ढाका जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के डॉक्टर ने कहा है कि लकवाग्रस्त होने के बाद जिया अब अपने बांये हाथ का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं। जिया (73) की सेहत बिगड़ने के बाद एक अदालत के आदेश के बाद उन्हें पिछले सप्ताह यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

उन्हें एक अनाथालय से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद फरवरी में पांच साल के लिए जेल में डाला गया था। डॉ अब्दुल जलील चौधरी ने सोमवार को बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खालिया जिया पिछले 30 साल से गठिया से पीड़ित हैं जिसकी वजह से उनका बांया हाथ लकवाग्रस्त हो गया।

बीएनपी अध्यक्ष के उपचार में लगे पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के प्रमुख ने कहा कि जिया का बांया हाथ लकवाग्रस्त होने के बाद टेढ़ा हो गया है। उन्होंने अपनी आर्थराइटिस की दवाएं ठीक तरह से नहीं लीं। चौधरी ने कहा कि उनके बदले जा चुके एक घुटने में भी समस्या है। उन्होंने बताया कि जिया को पिछले 20 साल से डायबिटीज है लेकिन उन्होंने बताई गई इंसुलिन नहीं ली। इसलिए हमें पहले उनके डायबिटीज का स्तर पता लगाना होगा। 

Latest World News