काठमांडो: एक यात्री विमान को पायलट के नशे में होने के कारण एयरपोर्ट से 10 घंटे की देरी से रवाना किया गया। रविवार को हुई इस घटना में नेपाल से दुबई जाने वाले विमान के पायलट के नशे में होने के कारण विमान के उड़ान में 10 घंटे की देरी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई जाने वाले विमान FZ8018 को रविवार सुबह 9:40 पर उड़ान भरनी थी, लेकिन पायलट के नशे में होने के कारण विमान सही समय पर रवाना नहीं किया जा सका।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जाने वाली फ्लाइट संख्या FZ8018 में कुल 153 यात्री सवार थे। उड़ान से पहले कैप्टन का शराब परीक्षण किया गया जिसमें पता चला कि उसने शराब पी रखी थी। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) के महाप्रबंधक राजकुमार छेत्री ने बताया, ‘हमें उड़ान के चालकों की अजीब हरकतों के बारे में विमान के स्टाफ से शिकायत मिली थी। हमने श्वास परीक्षण यंत्र (ब्रेथलाइजर) से आरंभिक तौर पर शराब का परीक्षण किया।’
उन्होंने बताया कि उड़ान के कैप्टन एन. हुसैन और उड़ान भरने वाले चालक दल के सदस्यों की मेडिकल जांच की गई। इसके बाद तुरंत विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। छेत्री ने बताया कि दुबई के नागरिक उड्डयन कानून के अनुसार नशे में पाए गए उड़ान दल के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक अन्य उड़ान संख्या FZ575 रविवार शाम 7 बजकर 20 मिनट पर त्रिभुवन एयरपोर्ट पहुंचा जिससे उड़ान दल के सदस्यों और यात्रियों को दुबई भेजा गया।
Latest World News