A
Hindi News विदेश एशिया बाली में फिर से शुरू हुई उड़ान सेवाएं

बाली में फिर से शुरू हुई उड़ान सेवाएं

बाली के माउंट आगुंग ज्वालामुखी से जलवाष्प निकलने के कारण राख का निकलना कम होने के बाद उड़ानें बहाल हो गयी हैं।

flight services again starts in bali- India TV Hindi flight services again starts in bali

कारांगासेम: बाली के माउंट आगुंग ज्वालामुखी से जलवाष्प निकलने के कारण राख का निकलना कम होने के बाद उड़ानें बहाल हो गयी हैं। सप्ताहांत पर बाली के लिए अपनी उड़ाने रद्द करने वाली ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन्स ने अपनी सेवायें फिर से बहाल कर दी हैं।

इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने आज कहा कि ज्वालामुखी अपने उच्चतम अलर्ट पर है लेकिन बाली का ज्यादातर हिस्सा पर्यटकों के लिए सुरक्षित है। ज्वालामुखी से कुछ दिशाओं में अब भी 10 किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को बंद रखा गया है। 55,000 से ज्यादा लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।

एयरलाइन्स जेटस्टार और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने सप्ताहांत पर अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं, लेकिन आज से वह अपनी सेवाएं बहाल कर रहे हैं।

Latest World News