A
Hindi News विदेश एशिया पाक: अफगान दूतावास में सुरक्षा गार्ड ने की गोलीबारी, एक की मौत

पाक: अफगान दूतावास में सुरक्षा गार्ड ने की गोलीबारी, एक की मौत

कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित अफगान वाणिज्य दूतावास की लॉबी में आज एक सुरक्षाकर्मी ने गोलियां चलाईं जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना शहर के उच्च सुरक्षा वाले

firing at afghan consulate in karachi one dead- India TV Hindi firing at afghan consulate in karachi one dead

कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित अफगान वाणिज्य दूतावास के भीतर आज एक सुरक्षा गार्ड ने राजनयिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण) आजाद खान ने बताया कि आरोपी सुरक्षा गार्ड हयातुल्ला खान ने क्लिफटन इलाके में स्थित वाणिज्य दूतावास के अधिकारी जकी आदू पर गोली चलाई। गार्ड ने हमले के लिए सब-मशीनगन का इस्तेमाल किया। अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच झगड़े के बाद गार्ड ने गोली चलाई।

उन्होंने कहा, इस दुखद घटना में कोई आतंकवादी पहलू नहीं है। पुलिस अधिकारी ने कहा, यह कोई पहले से तय घटना या आतंकवादी करतूत नहीं है। काम से संबंधित अवधि को लेकर झगडे़ के बाद गार्ड ने आवेश में आकर गोली चला दी। उन्होंने कहा, हमने सीसीटीवी कैमरों की जांच की है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान रिकॉर्ड किए हैं। अफगान वाणिज्य दूतावास कराची के पॉश इलाके क्लिफटन में है जो बहुत ही सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। प्रांतीय सरकार ने इमारत के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।

इस इलाके में कई दूसरे देशों के भी वाणिज्य दूतावास हैं तथा भुट्टो परिचार का मकान भी क्लिफटन में ही स्थित है। खान ने कहा कि हयातुल्ला को हिरासत में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। गोली चलाने वाला यह गार्ड भी अफगान नागरिक है। पाकिस्तान में अफगान राजदूत उमर जकीलवाल ने बताया कि यह आतंकी घटना नहीं है, बल्कि निजी झगड़े के बाद यह घटना हुई। अफगान राजदूत ने कहा कि यह घटना दिन में करीब 12:30 बजे हुई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण) ने बताया कि आरोपी सुरक्षाकर्मी राहत उल्ला को पकड़ लिया गया है। वह अफगान नागरिक है और उसने हमले के लिए सब-मशीनगन का इस्तेमाल किया। सुरक्षाबलों को यह आपसी दुश्मनी का मामला लग रहा है। घटना के बाद से वाणिज्य दूतावास के आसपास के रास्तों को बंद कर दिया गया है और पुलिस ने उक्त क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

Latest World News