नई दिल्ली: दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय इमारतों में से एक टॉर्च टॉवर में आधी रात के समय आग लग गई। टॉर्च टॉवर में लगी आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है।
पुलिस ने टॉवर खाली करवा लिया है। यह इमारत 2011 में बनकर तैयार हुई थी। और इसमे 2015 में भी आग लगने का मामला सामने आया था। यानि 2011 से अब तक आग लगने का यह दूसरा मामला है। अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग में आग सुबह 4 बजे लगी।
दूनिया के सबसे ऊंचे रिहायसी बिल्डिंग्स में से एक मरीना में आग लगने के बाद उसके मलबे आस-पास गिरने लगे। इससे अगल-बगल रहने वाले लोग भी डर गए और घरों से बाहर सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए। वहां रहने वाले लोगों की इमारत के जलने की फोटो शेयर की है। इसमें उनका डर और चिंता दोनों साफ तौर पर दिख रहा है।
Latest World News