तोक्यो: जापानी सरकार के विमान में रविवार को उस समय मामूली आग लग गई जब उसमें स्वयं प्रधानमंत्री शिंजो आबे सवार थे। हालांकि, तुरंत आग बुझा दी गई और किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब आबे तोक्यो से बैंकॉक दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन ‘आसियान’ के शिखर सम्मेलन में सम्मलित होने के लिए बोइंग 777 -300ईआर विमान में सवार होकर जा रहे थे।
असही शिम्बुन अखबार की खबर के मुताबिक विमान के उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद विमान की आतंरिक घोषणा प्रणाली से अवन में आग की मामूली लपटें निकलने की उद्घोषणा की गई। अखबार की ओर से ऑनलाइन प्रकाशित खबर में बताया कि करीब दस मिनट बाद दूसरी घोषणा की गई कि आग बुझा दी गई है।
जीजी प्रेस और क्योदो ने भी सरकारी सूत्रों के हवाले से ऐसी ही खबर दी है। क्योदो ने कहा कि हालांकि इससे आबे के यात्रा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ। एएफपी ने मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय एवं रक्षा मंत्रालय से संपर्क किया लेकिन तत्काल खबर की पुष्टि नहीं हो सकी।
Latest World News