A
Hindi News विदेश एशिया 550 से ज्यादा घरों और करीब 130 दुकानों में लगी भयानक आग से तबाही, रहते थे 3500 लोग

550 से ज्यादा घरों और करीब 130 दुकानों में लगी भयानक आग से तबाही, रहते थे 3500 लोग

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) ने बताया कि आग लगने से 550 से ज्यादा घर आंशिक या पूरी तरह से तबाह हो गये। इनमें करीब 3,500 लोग रहते थे और यहां करीब 150 दुकानें हैं।

550 से ज्यादा घरों और करीब 130 दुकानों में लगी भयानक आग से तबाही, रहते थे 3500 लोग- India TV Hindi Image Source : PTI 550 से ज्यादा घरों और करीब 130 दुकानों में लगी भयानक आग से तबाही, रहते थे 3500 लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ढाका: दक्षिण बांग्लादेश के एक बड़े रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में बृहस्पतिवार को आग लग गयी, जिसमें सैकड़ों मकान तबाह हो गये। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

550 से ज्यादा घरों और करीब 130 दुकानों में आग

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) ने बताया कि आग लगने से 550 से ज्यादा घर आंशिक या पूरी तरह से तबाह हो गये। इनमें करीब 3,500 लोग रहते थे और यहां करीब 150 दुकानें हैं। 

बृहस्पतिवार तड़के लगी आग

कॉक्स बाजार जिले के नयापारा शिविर में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गयी। इस इलाके में म्यामां से आये दस लाख से अधिक शरणार्थी रहते हैं। नयापारा पुराना शिविर है, जिसे कई दशक पहले बसाया गया था। 

आग को काबू करने में लगे दो घंटे

एक वरिष्ठ शरणार्थी अधिकारी मोहम्मद शमसूद डूजा ने कहा कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे लगे। उन्होंने कहा कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

Latest World News