A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में भीषण दुर्घटना, तेल डिपो में लगी आग, चार की मौत

पाकिस्तान में भीषण दुर्घटना, तेल डिपो में लगी आग, चार की मौत

पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में तेल के एक डिपो में भयानक आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

<p>Fire In pakistan</p>- India TV Hindi Image Source : AP Fire In pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में तेल के एक डिपो में भयानक आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आग लगी और मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। बचाव दल के साथ दमकल के 16 वाहन आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। 

जिला आपदा अधिकारी एहतिशाम वाहला ने मीडिया को बताया कि न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस को इस क्षेत्र में तेल डिपो होने की जानकारी थी। अधिकारियों ने बताया कि 30 से ज्यादा कर्मी इस डिपो में काम करते थे। यहां अवैध तरीके से काम चल रहा था। ज्यादातर कर्मी सुरक्षित हैं। तेल डिपो का मालिक आग की घटना के बाद भागने में सफल रहा। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और दोषी को सजा मिलेगी। 

पाकिस्तान कोरोना संकट से हालात बेकाबू

पाकिस्तान में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 100 से अधिक मौतें हुई हैं, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,172 हो गई, जबकि संक्रमण के 4,646 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 1,08,317 पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को संक्रमण के कारण 105 मौतें हुई, जिसके साथ मृतकों की कुल संख्या 2,172 हो गई। 

मंत्रालय ने यह भी बताया कि कम से कम 35,018 मरीज कोरोनाा वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से उबर चुके हैं। उसने बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,646 नए मरीजों का पता चलने से रोगियों की कुल संख्या 1,08,317 हो गई है। देश के पंजाब प्रांत में अब तक 40,819 मामले, सिंध में 39,555, खैबर-पख्तूनख्वा में 14,006, बलूचिस्तान में 6,788, इस्लामाबाद में 5,785, गिलगित-बाल्तिस्तान में 952 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 412 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 24,620 परीक्षण किए। पूरे देश में अब तक 7,30,453 परीक्षण किए गए हैं। 

Latest World News