काबुल: अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य ठिकाने पर आज तड़के एक विस्फोट हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। नाटो ने बताया कि किसी भी सैन्य समूह ने अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। सर्दियों की शुरूआत से पहले तालिबान लड़ाके देशभर में तब हमला शुरू करते हैं जब आमतौर पर लड़ाईयां कम हो जाती हैं।
सैन्य गठबंधन ने एक संक्षिप्त बयान में बताया है, हम सुबह साढ़े पांच बजे बगराम एयरफील्ड में हुये एक विस्फोट की पुष्टि करते हैं। इसमें बिना और कोई अन्य जानकारी दिये बगैर बताया गया है, हमारे बल और चिकित्सा टीम परिस्थिति से निपट रहे हैं।
बगराम एफरफील्ड काबुल के नजदीक है जिस पर तालिबान के लड़ाकू अक्सर हमला करते रहे हैं। पिछले साल एक मोटरसाइकिल सवार तालिबान आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य ठिकाने के निकट छह अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी थी।
यह देश में 2015 में विदेशी सैनिकों पर घातक हमलों में एक था।
Latest World News