नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार को हुए एक विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। 'डॉन' के मुताबिक, विस्फोट बलूचिस्तान प्रांत के गुलिस्तान रोड पर स्थित पुलिस महानिरीक्षक एहसान महबूब के कार्यालय पास हुआ, जहां कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। मरने वालों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंेने कहा कि विस्फोट किस तरह का था, उसका अभी पता नहीं चल पाया है।
चीमा ने कहा, "घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर विस्फोट के कारण और उसकी प्रकृति का पता लगाया जाएगा।" पुलिस ने बताया कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
'डॉन' के अनुसार, इलाके में अब भी बचाव अभियान जारी है। विस्फोट की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।
Latest World News