इस्लामाबाद: पाकिस्तान में काम कर रहा चीन का एक इंजीनियर यहां चीनी दूतावास परिसर में आज मृत मिला। उसकी मौत लगभग 12 दिन पहले ही हो चुकी थी। दुर्गंध आने के बाद मिशन के अधिकारियों ने उसके कमरे की जांच की तब जाकर उन्हें इस बात का पता चला। (नरेंद्र मोदी द्वारा चीन-भारत संबंधों पर की गई टिप्पणी को शी जिनपिंग ने सराहा )
इंजीनियर चीन की एक कंपनी के लिए काम करता था और दूतावास परिसर में रहता था। कंपनी मरम्मत के चलते बंद थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि उसकी मौत लगभग 12 दिन पहले हुई थी।
पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय इंजीनियर मई माह में ही देश में आया था। जांचकर्ताओं के मुताबिक इंजीनियर रक्तचाप संबंधी समस्या से ग्रस्त था।
Latest World News