इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर मसले पर प्रधानमंत्री इमरान खान को नाकाम बताया है। भुट्टो ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भी हाथ से निकल सकता है, हमें पीओके पर सोचना होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर को छोड़कर मुजफ्फराबाद बचाए।
पीपीपी चेयरमैन ने कहा, पहले हम भारत से श्रीनगर छीन लेने की बात करते थे, लेकिन अब हालात ये हो गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाने के लाले पड़ गए हैं। बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर इमरान खान और फौज पर तंज कसा और कहा कि इमरान खान इलेक्टेड नहीं सिलेक्टेड पीएम हैं। सिलेक्टेड और सिलेक्टर्स से मुल्क की जनता अब जवाब मांग रही है।
इस्लामाबाद में अपनी पार्टी पीपीपी की एक अहम बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि अब ये बात बिल्कुल साफ हो गई है कि वर्तमान सरकार जितनी नाकाम साबित हुई है, पहली की कोई भी सरकार इस कदर नाकाम नहीं हुई। आपने लोकतंत्र के साथ जो खिलवाड़ किया है, उसे हमने बर्दाश्त कर लिया।
Latest World News