A
Hindi News विदेश एशिया बातचीत रद्द करने के फैसले पर इमरान खान हुए आगबबूला, भारत पर कसा तंज

बातचीत रद्द करने के फैसले पर इमरान खान हुए आगबबूला, भारत पर कसा तंज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री स्तर की बैठक को रद्द किए जाने के भारत के फैसले पर बुरी तरह आग-बबूला हो गए हैं।

Disappointed at 'arrogant' response by India to my call for resumption of peace dialogue, says Imran- India TV Hindi Disappointed at 'arrogant' response by India to my call for resumption of peace dialogue, says Imran Khan 

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री स्तर की बैठक को रद्द किए जाने के भारत के फैसले पर बुरी तरह आग-बबूला हो गए हैं। उन्होंने इस बैठक को रद्द करने के भारत के फैसले को नई दिल्ली का ‘अहंकारी’ रुख करार दिया है। इमरान ने कहा कि भारत के ‘नकारात्मक’ रुख से वह ‘निराश’ हैं। न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक पर राजी होने के महज 24 घंटे बाद शुक्रवार को भारत सरकार ने कहा था कि कोई बैठक नहीं होगी।

भारत ने जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या और पाकिस्तान द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का महिमामंडन करने वाली डाक टिकटें जारी करने का हवाला देते हुए यह ऐलान किया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष महमूद कुरैशी के बीच यह बैठक होनी थी। बैठक रद्द किए जाने की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि घटनाक्रमों से विश्व के समक्ष पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान का ‘असली चेहरा’ तथा बातचीत के प्रस्ताव के पीछे छिपा इस्लामाबाद का नापाक एजेंडा ‘सामने आ गया है।’

प्रधानमंत्री खान ने एक ट्वीट में कहा,‘शांति वार्ता फिर से शुरू किये जाने के लिए मेरे आह्वान पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक रूख से निराश हूं।’ भारत द्वारा बैठक रद्द किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा,‘हालांकि मैंने अपने पूरे जीवन देखा है कि छोटे लोग बड़े पदों पर आसीन रहे हैं और उनके पास बड़ी तस्वीर देने का दृष्टिकोण नहीं हैं।’ वहीं, भारत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने शुक्रवार को कहा,‘पाकिस्तान पूरी तरह से इन आरोपों को खारिज करता है। हमारे अधिकारी सच्चाई का पता लगाने के लिए संयुक्त जांच करने के लिए तैयार होंगे।’

डाक टिकटों के मुद्दे पर फैसल ने कहा कि उन्होंने 25 जुलाई के चुनाव और 18 अगस्त को प्रधानमंत्री खान के पद संभालने से पहले इन्हें जारी किया गया था। 

Latest World News