A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश: ढाका में होली आर्टिसन बेकरी हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

बांग्लादेश: ढाका में होली आर्टिसन बेकरी हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

बांग्लादेश में एक लोकप्रिय रेस्तरां पर हुए भीषण आतंकवादी हमले में लिप्त एक प्रमुख संदिग्ध को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया जो कि इस मामले में गिरफ्तार छठा आतंकवादी है।

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

ढाका: बांग्लादेश में एक लोकप्रिय रेस्तरां पर हुए भीषण आतंकवादी हमले में लिप्त एक प्रमुख संदिग्ध को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया जो कि इस मामले में गिरफ्तार छठा आतंकवादी है। पुलिस ने बताया कि असलम हुसैन राशिद उर्फ रैश गुलशन क्षेत्र स्थित होली आर्टसिन बेकरी पर हुए हमले का कथित रूप से एक समन्वयक एवं प्रमुख षड्यंत्रकर्ताओं में से एक था। हमले में एक भारतीय महिला सहित 22 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि वह इस्लामिक स्टेट के प्रति झुकाव रखने वाले नियो-जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश का है। काउंटर टररिज्म ऐंड ट्रांसनेशनल क्राइम (CTTC) और पुलिस मुख्यालय की एक टीम ने राशिद को गिरफ्तार करने के लिए उत्तरी बांग्लादेश के नाटोर और बोगरा में छापेमारी की। पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई के प्रमुख मोनिरूल इस्लाम ने कहा, ‘हम राशिद को नाटोर से ढाका ला रहे हैं। उसे अदालत ले जाया जाएगा और रेस्तरां हमला मामले में उसकी गिरफ्तारी दिखाई जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘राशिद बांग्लादेशी मूल का कनाडाई तमिम चौधरी का एक नजदीकी सहयोगी था जो नियो-जेएमबी का प्रमुख था और जिसे पुलिस ने रेस्तरां हमले के बाद एक पुलिस छापे में मार गिराया गया था।’

Latest World News