A
Hindi News विदेश एशिया ढाका: कैफे में हुए आतंकी हमले के आरोपी आध्यात्मिक नेता गिरफ्तार

ढाका: कैफे में हुए आतंकी हमले के आरोपी आध्यात्मिक नेता गिरफ्तार

ढाका: बांग्लादेश की पुलिस ने ढाका स्थित एक कैफे में पिछले साल हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार प्रतिबंधित इस्लामवादी समूह के आध्यात्मिक नेता को गिरफ्तार किया गया है। मौलाना अबुल कासिम को बीती रात

dhaka cafe terror attack accused spiritual leader arrested- India TV Hindi dhaka cafe terror attack accused spiritual leader arrested

ढाका: बांग्लादेश की पुलिस ने ढाका स्थित एक कैफे में पिछले साल हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार प्रतिबंधित इस्लामवादी समूह के आध्यात्मिक नेता को गिरफ्तार किया गया है। मौलाना अबुल कासिम को बीती रात ढाका में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई के अधिकारियों ने कहा कि कासिम यहां नवगठित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (नियो-जेएमबी) का अध्यात्मिक नेता है। इस समूह का झुकाव इस्लामिक स्टेट समूह की तरफ माना जाता है।

इकाई के प्रमुख मुनीरूल इस्लाम ने संवाददाताओं को बताया, कासिम जयपुरहाट में एक मदरसे में पढ़ाता था। इस्लाम ने कहा कि नियो-जेएमबी ने कासिम को भर्ती किया था ताकि वह अपने सदस्यों को चरमपंथी बनने के लिए बरगला सके।

कासिम की गिरफ्तारी उस वक्त हुई है जब ढाका कैफे हमले के लिए हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति पुलिस हिरासत में मारा गया। पिछले साल एक जुलाई को ढाका के होली आर्टिसन रेस्तरां में हुए आतंकी हमले में एक भारतीय लड़की सहित 22 लोग मारे गए थे।

Latest World News