A
Hindi News विदेश एशिया काबुल में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई

काबुल में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई

अफगानिस्तान की पुलिस ने बताया है कि कल रात काबुल में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है।

death toll rises 20 in kabul suicide attack- India TV Hindi death toll rises 20 in kabul suicide attack

काबुल: अफगानिस्तान की पुलिस ने बताया है कि कल रात काबुल में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। घटना में 27 अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी बात सामने आई है। (दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास टालना व्यावहारिक है, राजनीतिक नहीं: मैटिस )

यह हमला बृहस्पतिवार रात अफगानिस्तान की राजधानी के पूर्वी हिस्से में हुआ था जहां दर्जनो सुरक्षा अधिकारी दुकानदारों द्वारा किए जा रहे एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए जमा हुए थे। धमाके के ठीक बाद आई पहली रिपोर्ट में छह अधिकारियों के मारे जाने की खबरें सामने आईं थीं लेकिन पुलिस अधिकारी जन आगा ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक मृतकों की संख्या काफी हद तक बढ़ गई।

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है लेकिन तालिबानी चरमपंथियों और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह दोनों ने ही पूर्व में अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है।

Latest World News