A
Hindi News विदेश एशिया China Coronavirus Updates: राजधानी बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

China Coronavirus Updates: राजधानी बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, इस दौरान अनेक शहरों में बड़े पैमाने पर जांच की गई और जहां-जहां संक्रमित लोग गए थे, उन्हें बंद कर दिया गया।

चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले- India TV Hindi Image Source : AP FILE PHOTO चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

बीजिंग: चीन की राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के कुल नौ मामले हो गए, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने जांच बढ़ाने और होटल में बुकिंग पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने के 38 मामले सामने आए हैं। बीजिंग में संक्रमित पाए गए पांच लोगों ने इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र, निंग्शिया हुई स्वायत्त क्षेत्र और शांक्सी प्रांत की 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच यात्रा की थी और ये लोग 16 अक्टूबर को बीजिंग लौटे थे।

नगरीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक संक्रमित पाया गया एक अन्य व्यक्ति एक संक्रमित के करीबी संपर्क में आया था। इसके अलावा शुक्रवार को देश में संक्रमण के 32 मामले सामने आए। संक्रमण के मामलों में वृद्धि के पीछे बताया जा रहा है कि शंघाई के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति हैं, जो शियान समेत कई शहरों में गए और कोविड-19 से पीड़ित पाए गए।

इसके बाद अधिकारी इस दंपति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के काम में जुट गए। तीन दिन के भीतर उनके करीबी संपर्क में आए सैकड़ों लोगों का पता लगाया गया और उनके साथ यात्रा करने वाले पांच लोग भी बाद में संक्रमित पाए गए। बता दें कि, चीन से ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला है। अब एक बार फिर से चीन में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। 

हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक इस दौरान अनेक शहरों में बड़े पैमाने पर जांच की गई और जहां-जहां संक्रमित लोग गए थे, उन्हें बंद कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक, चीन के उत्तर और उत्तर पश्चिमी शहरों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कुछ बाहर से आए यात्रियों को तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। वहीं चीन की सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं ताकि हालात काबू में रहें। 

Latest World News