A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 6825 नए मामले, अब तक 2632 की मौत

पाकिस्तान में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 6825 नए मामले, अब तक 2632 की मौत

पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,825 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के मामलों का नया रिकॉर्ड बन गया।

Coronavirus Pakistan, Pakistan Sindh lockdown, Pakistan, Pakistan Coronavirus Death- India TV Hindi Image Source : AP FILE पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,825 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,825 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के मामलों का नया रिकॉर्ड बन गया। नए मामलों को जोड़कर देश में इस घातक वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 1,39,230 हो गई है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 81 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुई है। 

मौतों का आंकड़ा 2,632 पर पहुंचा
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि नए आंकड़ों को मिलाकर देश में मौत के मामले बढ़कर 2,632 पहुंच गए हैं। उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 6,825 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है जो अब तक का एक दिन में संक्रमण का सर्वाधिक आंकड़ा है। कुल मामलों की संख्या 1,39,230 हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 51,735 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन दूसरी तरफ सबसे बुरी तरह प्रभावित 2 राज्यों- पंजाब और सिंध में रोगियों की संख्या 50-50 हजार के पार चली गई है।

सबसे ज्यादा 52,601 मामले पंजाब में
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 52,601 रोगी, सिंध में 51,518, खैबर पख्तूनख्वा में 17,450, बलूचिस्तान में 8,028, इस्लामाबाद में 7,934, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,095 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संकमण के 604 मामले सामने आए हैं। देशभर में अब तक 8,68,565 नमूनों की जांच संक्रमण के लिए की जा चुकी है और पिछले 24 घंटे में 29,546 नमूनों की जांच की गई है।

Latest World News