काठमांडू. कोरोना वायरस से बचाव के चलते नेपाल सरकार ने अपने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। लॉक डाउन मंगलवार सुबह 24 मार्च को शुरू होगा और 31 मार्च तक जारी रहेगा। नेपाल में अबतक कोरोना वायरस के दो मामले सामने आ चुके हैं। आपको बात दें कि इससे पहले नेपाल ने कोरोना वायरस के चलते भारत और चीन से लगती अपनी सीमाएं सोमवार से एक सप्ताह के लिए बंद करने का ऐलान किया था।
नेपाल के वित्त मंत्री युवराज खाटीवाडा ने रविवार रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत और चीन से सामान की आपूर्ति रोजाना की तरह होती रहेगी। उन्होंने बताया कि सीमा पार लोगों के आवागमन पर 29 मार्च की मध्यरात्रि तक रोक लगा दी गई है। खाटीवाडा ने कहा, ‘‘सरकार ने दक्षिणी और उत्तरी दोनों सीमाओं को सील करने का फैसला किया है क्योंकि समूचे दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्वी एशिया कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित हैं। लोगों के सीमा पार आवागमन से नेपाल में बीमारी फैलने का बड़ा जोखिम है।’’
Latest World News