तेहरान: ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,757 तक और संक्रमण के मामलों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। राष्ट्रपति हसन रूहानी के राजनीतिक विरोधियों ने महामारी से निपटने में उनकी कार्रवाई की निंदा की। ईरान भी इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। इस देश में 19 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और तब से इस महामारी से निपटने के लिए ईरान संघर्ष कर रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहांपुर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 117 और लोगों की मौत हो गई और इस वायरस के 3,186 और मामलों की पुष्टि हुई है। जहांपुर के अनुसार अस्पताल में भर्ती कराये गये 13,911 लोग अब स्वस्थ हो गये है और 3,511 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है। सोमवार को आधिकारिक सूत्रों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया। इस आंकड़े के अनुसार 183 देशों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 7,15,204 मामले सामने आए जिनमें से 33,568 मरीजों की मौत हो गई है।
Latest World News
Related Video